लो भाई आ गए नये साल में!! उम्मीद करते हैं ये साल सफलता,स्वस्थता और समृद्धि देकर जाए।ऐसी ही कामना तो पिछले साल जनवरी महीने में भी किया था।पर मिला क्या?
आप सब जानते हैं।बीता हुआ साल सुखद यादें कम, दुखद स्मृतियां ज्यादा देकर गया है।कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया।
जिस बीमारी पर हम जोक्स बनाये उस बीमारी ने जब मार्च अप्रैल के महीने में अपना रौद्र रूप दिखाया तो हाहाकार मच गया।शमशान मुर्दों से भर गया।कितने ही लोग अपनों का अंतिम दरसन तक ना कर सके।
जिस सांस को ईश्वर ने सबको मुफ्त में दिया है उसको लाखों रूपये में खरीदकर जीवन बचाने की जद्दोजहद करनी पडी। भगवान फिर कभी ऐसे दिन ना दिखाए।
हमारे कितने ही अपनों को हमने पिछले साल खो दिया।कितने ही बच्चों के सर से मां बाप का साया उठ गया।पिछले साल के नाम पर कड़वी यादें ही शेष रह गई है।हालांकि कोरोनाकाल के उस कठिन घड़ी में लोग जात धरम भूलकर सिर्फ इंसान थे, ये महत्वपूर्ण बात है।
सरकारी तंत्र ने हरसंभव प्रयास लोगों का जीवन बचाने के लिए किया।जिस चरमराती स्वास्थ्य सेवा के लिए हम लोग शासन को कोसते हैं, उसी ने आम आदमी के प्राणों की रक्षा किया।उस विपदा की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय ने लोकतंत्र की गरिमा को प्रतिष्ठित किया।तब पार्टीगत विद्वेश की भावना कहीं गुम हो गई थी।यही भावना भारत को गौरवान्वित करती है, और हम सबको हिन्दुस्तानी होने पर गर्व होता है।हालांकि कुछ लालची लोगों ने आपदा को मुनाफा कमाने का उचित अवसर समझा और अपने कुकर्मों से महामारी से त्रस्त आमजन को लूटा।इस लूटतंत्र में नीजी अस्पताल और दैनिक जीवन की सामग्री बेचने वाले व्यापारियो ने शामिल होकर खूब माल कमाया।पर ले जायेंगे कुछ नहीं। भगवान के घर में इनके लिए उबलती तेल की कड़ाही तैयार होगी।खैर,ये मजाक था।पर अच्छा उनके साथ जरूर नहीं होगा।
साल 2021 स्वास्थ्य सेवा से जुडे़ कर्मियों के योगदान के लिए जाना जायेगा।चाहे वह कोरोनाकाल में मरीजों की सेवा के लिए हो या भारत की अभावग्रस्त आबादी का टीकाकरण।उनके समर्पण और सेवा को सलाम!!!
बीता हुआ साल ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए भी याद कर सकते हैं।राजनैतिक उठापटक और महंगाई ने आम आदमी की कमर ढीली कर रखी है।पेट्रोल डीजल ने शतकीय पारी खेला और अभी भी नाबाद है।साल बदला है,पर हालात नहीं बदले।
ईश्वर करे 2022 सबके लिए समृद्धि और सफलता लेकर आए....
चित्र-सोशल मीडिया से साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें