अंततः साल 2020 का सफर खत्म हुआ..! गजब का साल रहा बीता साल!!जिसने गजब ढाया था।ये ऐसा साल साबित हुआ जिसके समापन के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिर हो भी क्यों ना? ज्यादातर लोगों के लिए साल 2020 मुसीबतें लेकर ही आया था।ये साल इतिहास में कोरोना महामारी के कारण सदा सदा के लिए ऐतिहासिक हो गया।इस साल की कड़वी यादें लोगों के जेहन में हमेशा रहेगी।
चीन में जन्मी कोरोना नाम की महामारी ने साल 2020 में पूरी दुनिया को नचा दिया।इटली और अमेरिका जैसे देशों को नाकों चने चबाने मजबूर कर दिया।सभी छोटे बड़े देशों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई।
भारत में मार्च महीने में स्कूलों को बंद कर दिया गया और लाकडाऊन का एक लंबा दौर चला।बेबस मजदूरों को घर वापसी के लिए संघर्ष करना पड़ा।कई लोगों की जान घर वापसी की जद्दोजहद में चली गई।कोरोना की दहशत ने लोगों के सामाजिक जीवन को तहस-नहस कर दिया।सामूहिक आयोजन रद्द करने पड़े।इस कोरोना ने ये साबित कर दिया कि आप चाहे कितने ही प्लान बनाकर रख लो कुदरत उसको पलभर में मटियामेट कर सकती है।इस कोरोना ने लोगों को जीने का ढंग भी सिखाया।
लाकडाऊन के दौरान लोगों ने न्यूनतम आवश्यकताओं के साथ जीना सीखा। बिजनेस और नौकरी की भागदौड़ में फंसे लोगों को परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका दिया। प्रकृति की स्वत: सफाई का मार्ग बना। प्रदूषण में कमी आई। बच्चों की पढ़ाई के लिए तकनीक के प्रयोग का मार्ग प्रशस्त हुआ। भारत में प्रचलित वैवाहिक आयोजनों में की जाने वाली अनावश्यक खर्च के आडंबर में कमी आई।कुल मिलाकर साल 2020 लोगों को सबक सिखाने वाला साल साबित हुआ।मेरे लिए भी कुछ खास नहीं रहा। सिर्फ ब्लाग लेखन का कार्य ही सार्थक हुआ।कुछ पाठक मित्रों की सराहना भी मिली। कामना करते हैं आगामी नववर्ष सबके लिए मंगलमय हो....राम राम
फ़ोटो सोशल मीडिया से साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें